इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब के दौरान अभिनेत्री श्रुति हासन से यूज़र ने पूछा, "आपके कितने ब्रेकअप हो चुके हैं?" उन्होंने कहा, "तुम्हारी कितनी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं?...मुझे लगता है...0 या शायद आधी।" जब उनसे 2021 में सीखी सबसे अच्छी चीज़ पूछी गई तो उन्होंने कहा, "लोगों के रिऐक्ट करने के पीछे उनकी अंदरूनी कहानी होती है...लेकिन...उससे आपकी कहानी नहीं बदलनी चाहिए।"
मनोरंजन
अभिनेत्री श्रुति हासन से यूज़र ने पूछा, "आपके कितने ब्रेकअप हो चुके हैं?"
- 01 Jan 2022