Highlights

मनोरंजन

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की कंपनी को नोटिस, मुंबई पहुंची यूपी पुलिस

  • 12 Aug 2021

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। चिनहट थाने की पुलिस ने बुधवार को शिल्पा शेट्टी की कंपनी आयोसिस को ठगी के मामले में नोटिस भेजा है। मुकदमे के विवेचक बीबीडी चौकी प्रभारी अजय शुक्ला ने बुधवार दोपहर नोटिस रिसीव कराया। शिल्पा शेट्टी की कंपनी पर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में महिला ने वेलनेस सेंटर की फ्रेंचआईजी देने व घटिया सामान सप्लाई करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, उससे 1.36 करोड़ रुपये ठगे गए हैं। विवेचक के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार को मुंबई रवाना हुई थी।