खंडवा। मंगलवार को शहर में करीब दो घंटे तक हल्की बारिश होती रही लेकिन नालियों से भी पानी नहीं बहा। वहीं अंचल के सिंगोट में बाढ़ जैसे हालात बन गए। छोटी नदी व नाले उफने तो पानी गांव के घरों और दुकानों में भरा गया। कई मवेशी डूब गए, हालांकि जान-माल की हानि हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला बरस है, जिसकी पहली बारिश में गांव में बाढ़ सी आ गई।
सिंगोट के सांई मंदिर, हाट बाजार में सब्जी खरीदने आए ग्रामीण साई मंदिर में फंसे रहे। मंदिर के नीचे पानी उफनता हुआ निकला तो हर कोई चौंक गया। बिजनी के ट्रांसफार्मर से लेकर दुकानों व घरों में पानी जमा हो गया। जो कि कल सुबह तक ही उतरेगा। सिंगोट पटवारी दिलीप सैनी ने बताया वह ज्वाइनिंग के बाद ऐसा नजारा पहली बार देख रहे है। बाढ़ का पानी पटवारी कार्यालय में भी भरा गया। पटवारी के अनुसार जल्द नुकसानी का आंकलन कर सर्वे करेंगे।
खंडवा
अभी से बनने लगे बाढ़ जैसे हालात
- 23 Jun 2021