Highlights

देश / विदेश

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर पूरी तरह तैयार

  • 28 Jun 2022

जम्मू। पवित्र अमरनाथ यात्रा इस साल तीस जून से शुरू हो रही है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर आधार शिविर और पवित्र गुफा तक शिव भक्तों के लिए लंगर व्यवस्था के साथ ही सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। 
कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर पूरी तरह तैयार है। हिंदू समाज ही नहीं, मुस्लिम भी बाबा बर्फानी के भक्तों की अगवानी करने को आतुर हैं। जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर आधार शिविर और पवित्र गुफा तक शिव भक्तों के लिए लंगर व्यवस्था के साथ ही सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। होटल वालों, टैक्सी ऑपरेटरों और ड्राई फ्रूट्स के कारोबारियों ने अमरनाथ यात्रियों के लिए छूट का एलान किया है। पिछले दो साल से कारोबार ठप होने से मायूस अमरनाथ यात्रियों से सालभर की आजीविका की आस लिए घोड़े वाले, पिट्ठू वाले और पालकी वालों के चेहरे खिल गए हैं। 
अमरनाथ यात्रियों का कश्मीरी कई दशकों से मेहमाननवाजी करते रहे हैं। इस बार भी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों व नुमाइंदों ने स्वागत की ऐसी तैयारी की है कि यहां से लौटने वाले भोले बाबा के भक्त सुनहरी यादें लेकर लौटें। बांदीपोरा के जिला विकास परिषद सदस्य मोहम्मद तारिक का कहना है कि अमरनाथ यात्रा का कश्मीरी लोगों को इंतजार है। यहां की मेहमाननवाजी पूरी दुनिया में मशहूर है। पिछले कई सालों से कश्मीरियों ने अमरनाथ यात्रियों की मेहमाननवाजी कर कश्मीरियत की मिसाल पेश की है।
साभार अमर उजाला