जम्मू। छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी की वार्षिक तीर्थ यात्रा सोमवार को पहलगाम में अपने अंतिम अनुष्ठान पूजन और विसर्जन के साथ संपन्न हुई। लिद्दर नदी के तट पर सीमित साधुओं के साथ महंत दीपेंद्र गिरि ने पवित्र गदा के साथ पूजन किया। पूजा में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए संसदीय समिति में जगदंबिका पाल, सुशील मोदी, दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए।
महंत दीपेंद्र गिरि ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। स्वामी अमरनाथ जी की वार्षिक तीर्थ यात्रा में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न धर्मों से लोग इसे सफल बनाने में योगदान देते हैं। कोविड महामारी के कारण इस साल भी तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को रद्द किया गया था, लेकिन छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी से जुड़े सभी अनुष्ठान किए गए। इस साल लगातार तीसरी बार चॉपर से छड़ी को पवित्र गुफा तक पहुंचाया गया। उन्होंने श्राइन बोर्ड प्रबंधन को श्रावण के शुभ महीने के दौरान सुबह और शाम को पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की लाइव आरती और दर्शन की व्यवस्था के लिए बधाई दी। इससे दुनियाभर के लाखों शिव भक्त जुड़े।