नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और विधायक के. कविता को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ला रही है।
इस केस में ईडी ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ईडी के मुताबिक, अमित ने अपने बयानों में के. कविता नाम का लिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता साउथ ग्रुप नाम की एक शराब लॉबी की मुख्य लीडर थीं। उन्होंने अन्य कारोबारी के माध्यम से दिल्ली में 'आप' नेताओं को 100 करोड़ का भुगतान किया था। इसके बाद मार्च 2023 में ईडी ने इस मामले में कविता का नाम भी शामिल किया। ईडी ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था। अरुण को कविता का करीबी माना जाता है।
पांच समन भेजे जा चुके थे : ईडी ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए कविता को साल 2023 में तीन समन भेजे थे। इस साल दो समन भेजे गए, लेकिन उन्होंने एससी की कार्रवाई का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया। ईडी की कार्रवाई के बाद पिता केसीआर, भाई केटी रामा राव, भाई टी हरीश राव उनके घर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कविता को गिरफ्तार नहीं करने की बात कही थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
अमित अरोड़ा का बयान बना कविता के गले की फांस
- 16 Mar 2024