Highlights

मनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट तो अनुराग कश्यप ने दे डाली सलाह

  • 28 Dec 2019

पिछले कुछ दिनों से देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के मुद्दे पर काफी बवाल चल रहा है। आमलोगों, राजनीतिक शख्सियतों के अलावा बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी इस पर रिऐक्शन दे रहे हैं। इस मुद्दे पर पिछले कुछ समय से मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी मुखर हैं और CAA-NRC का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर उन्होंने बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी लपेट लिया है।

दरअसल अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है। बस 19-20 का ही फर्क है।' अनुराग कश्यप ने अमिताभ के इस ट्वीट को शेयर करते हुए एक और लंबा ट्वीट कर दिया और इसमें अमिताभ को सलाह देते हुए इसे हालिया सियासी मुद्दे से जोड़ दिया। अनुराग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस बार फ़र्क़ उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है। फिलहाल आप कृपया अपनी सेहत का खयाल रखें । अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं। इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ....हम भी देखेंगे।'