बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में प्रभास की फिल्म Project K की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान मेरी पसली की हड्डी टूट गई है और दाईं पसली की मांसपेशी फट गई। उन्हें चलने-फिरने यहां तक की सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। फिल्म की शूटिंग कैंसल कर दी गई है और फिलहाल वह मुंबई में अपने घर जलसा में आराम कर रहे हैं।
हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन का CT स्कैन करने के बाद पट्टी बांधी और फिर फ्लाइट से उन्हें मुंबई लाया गया। अमिताभ ने जानकारी दी है, "दर्द कम करने के लिए दवाइयां दी गई हैं, ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे। जो भी काम होना था फिलहाल उसे रोक दिया गया है। जब तक हालत सामान्य नहीं होती तब हिलना-जुलना नहीं है।" Project K में अमिताभ के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। इस फिल्म अगले साल के शुरू में रिलीज होनी है और इसे नाग अश्विन डायरेक्टर कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, "और इसे बताया जाना चाहिए... छिपाने का कोई मतलब नहीं। हैदराबाद में Project K की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन शूट करते हुए मैं जख्मी हो गया। पसलियों में चोट आई और दाईं तरफ की मांसपेशियां फट गईं। शूट कैंसल कर दी गई है।" बिग बी ने बताया कि यह बहुत दर्दनाक था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल
- 06 Mar 2023