देवास नाका ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां मिले 120 पॉलिथीन के कट्टे 5000 का चालान बना कर दिया दंड
इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा अमानक स्तर की पॉलिथीन जब तक हर शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने की कवायद लगातार जारी है लेकिन कुछ मुनाफे को अभी भी शहर के कई इलाकों में अमानक स्तर की प्लास्टिक की थैलियों का व्यापार व्यवसाय लगातार कर रहे हैं। नगर निगम को मिली सूचना के आधार पर देवास नाका स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर की गई कार्रवाई में लगभग 3500 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की गई है। वहीं निगम के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय का 5000 का चालान भी बनाया ।
नगर निगम के सीएसआई अनिल सिरसिया ने बताया कि शहर में खपाने के लिए बड़ी संख्या में पॉलिथीन की अमानक स्तर की थैलियां देवास नाका के ट्रांसपोर्ट पर आई हुई है। यह सूचना मिलने के बाद उनके द्वारा सूचना को चेक किया गया जब जांच में भी यह पाया गया कि सूचना सही है तो फिर उन्होंने नगर निगम की टीम के साथ जाकर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान जब ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में जाकर जांच की गई तो नगर निगम की टीम यह देखकर हैरान रह गई कि वहां पर पॉलीथिन के ढेरों कट्टे भरे हुए थे। यह पूरी कार्रवाई देवास नाके के प्रवीण ट्रांसपोर्ट में की गई। इस कार्रवाई में नगर निगम की रिमूवल टीम भी साथ थी इस कार्रवाई के दौरान अमानक स्तर की पॉलिथीन की थैलियों के कुल 120 कट्टे पकड़े गए हैं इन कट्टों में 3500 क्विंटल पॉलिथीन की थैलियां भरी हुई थी। इन सभी कट्टे को निगम की टीम के द्वारा जब्त कर लिया गया है। पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग दुकानों पर करने से रोकने के लिए नगर निगम के द्वारा पूर्व के वर्षों में लगातार कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के अंतर्गत जिन दुकानों पर थैलियां मिलती है उन दुकानों से थैलियों को जब्त किया जाता है और साथ ही दुकानदार पर जुमार्ना भी लगाया जाता है इस कार्रवाई को करने के बाद नगर निगम के द्वारा उक्त थैलियो को लाने वाली एजेंसियों पर फोकस किया गया। इस तरह की एजेंसी पर कई बार छापे मारकर बड़ी संख्या में पॉलिथीन की थैलियां जब्त की गई कोरोना के संक्रमण काल के समय से यह सिलसिला रुका हुआ था। अब इस सिलसिले को नगर निगम के द्वारा एक बार से शुरू कर दिया गया है।
इंदौर
अमानक स्तर की 3500 क्विंटल पॉलिथीन जब्त
- 07 Oct 2021