इंदौर के युवक के साथ की धोखाधडी,युवक ने दस माह पूर्व एक कार का सौदा गैराज संचालक से किया था
उज्जैन। मामला नीलगंगा थाने का है जहाँ एक गैराज के मलिक ने इंदौर के एक युवक को बंद खाते का चेक देकर धोखाधडी की है।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील के अनुसार,इन्दौर के तेजाजी नगर मे रहनेवाले युवक रजत पिता बद्रीलाल चौहान ने मन्छामन कालोनी नीलगंगा चौराहे पर गैराज संचालक लक्ष्मण सोनी से जनवरी माह में कार का सौदा किया था।दोनो के बीच एक लाख अस्सी हजार मे कार का सौदा हुआ था।जिसके बदले मे रजत ने एक लाख चालीस हजार रुपये गैराज संचालक को दिये थे।जब एक माह बाद भी उसे कार नही मिली,और मांगने पर संचालक द्वारा टाल मटोल किया जाता रहा तो,रजत ने पैसे वापिस मांगे।तब गैराज संचालक ने उसे पहले तो फर्जी चेक दिये।तब रजत ने मामले की शिकायत नीलगंगा थाने में कर दी।थाने द्वारा समझौता कराने पर लक्ष्मण सोनी ने एक लाख चालीस हजार का दूसरा चेक रजत को दिया,जो बैंक मे लगाने पर बंद खाते का बताया।तब भी गेराज संचालक अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था,परेशान होकर रजत ने फिर एक शिकायती आवेदन थाने में दे दीया,पुलिस ने जांच कर गैराज संचालक को इस मामले मे अमानत में खयानत और धोखाधडी का केस दर्ज कर लिया है,आज लक्ष्मण सोनी को न्ययलय मे पेश किया जायेगा।
उज्जैन
अमानत में खयानत करनेवाले गैराज संचालक, को पुलिस ने लिया हिरासत में
- 04 Oct 2021