अमेरिकी अभिनेत्री-निर्देशक रेजिना किंग के बेटे इयान एलेक्ज़ेंडर जूनियर ने खुदकुशी कर ली है। एक बयान में कहा गया है, "हमारा परिवार...भारी नुकसान से टूट गया है...वह एक ऐसे उज्ज्वल इंसान थे जिन्होंने दूसरों की खुशी की बहुत परवाह की।" बुधवार को 26 साल के हुए एलेक्ज़ेंडर जूनियर रेजिना व उनके पूर्व पति इयान एलेक्ज़ेंडर सीनियर की इकलौती संतान थे।
मनोरंजन
अमेरिकी अभिनेत्री रेजिना किंग के इकलौते बेटे इयान ने की खुदकुशी
- 24 Jan 2022