Highlights

देश / विदेश

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी हवाना सिंड्रोम से बीमार हो रहे, जांच शुरू

  • 16 Sep 2021

नई दिल्ली। अमेरिका ने सभी सैन्य कर्मियों, नागरिक अधिकारियों और ठेकेदारों से हवाना में अमेरिकी दूतावास के राजनयिक और खुफिया एजेंसी सीआईए अधिकारियों को हुई बीमारियों की तरह किसी भी विषम स्वास्थ्य प्रकरण को रिपोर्ट करने को कहा है। इसे लेकर अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने चिट्ठी लिखी है ताकि जिन्हें जरूरत हो उन्हें इलाज मिल सके। कहा गया है कि किसी भी पीड़ित अधिकारी को जल्द से जल्द उस क्षेत्र को छोड़ देना चाहिए और अपने सीनियर अधिकारियों को विस्तार से पूरी बात बतानी चाहिए। हाल के दिनों में कई अधिकारी एक तरह की बीमारी से पीड़ित हुए हैं। इसमें हवाना सिंड्रोम जैसे कि मतली, सिरदर्द, दर्द और चक्कर जैसे लक्षण हैं।

साभार - लाइव हिन्दुस्तान