Highlights

देश / विदेश

अमेरिका ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका

  • 25 May 2021

वॉशिंगटन. पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने पाकिस्तान को मिलने वाली सुरक्षा सहायता को बहाल नहीं किया है. ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को मिलने वाले सुरक्षा सहायता को निलंबित कर दिया था, जिसे बाइडन प्रशासन ने फिलहाल बहाल नहीं करने का फैसला किया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से बात और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की जिनेवा में अपने पाकिस्तानी समकक्ष से हुई मुलाकात के बाद पेंटागन ने यह जानकारी दी है. 
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'पाकिस्तान को अमेरिकी सुरक्षा सहायता अब भी निलंबित है. मैं एक तरह से या किसी अन्य के बारे में अटकलें नहीं लगाऊंगा कि क्या यह आगे चलकर बदलेगा या नहीं.' पेंटागन के प्रेस सचिव इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या नए बाइडन प्रशासन ने पिछले ट्रंप प्रशासन के रक्षा संबंधी नीति की समीक्षा की है? क्या बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान के साथ सुरक्षा सहायता संबंधी नीति में कोई बदलाव किया है या पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत के दौरान यह मुद्दा उठा था?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2018 पाकिस्तान को सुरक्षा सहायता पर रोक लगा दी थी. डोनाल्ड ट्रंप ने यह तर्क देते हुए पाकिस्तान के लिए सभी सुरक्षा सहायता निलंबित कर दी थी कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के सहयोग और भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, जॉन किर्बी ने बताया कि अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने साझा क्षेत्रीय हितों और उद्देश्यों पर चर्चा करने के लिए जनरल बाजवा के साथ बातचीत की. जॉन किर्बी ने बताया, "मुलाकात के दौरान, अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान शांति वार्ता के लिए पाकिस्तान के समर्थन की फिर से सराहना की है और अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने की इच्छा व्यक्त की."

credit- aajtak.in