Highlights

मनोरंजन

अमेरिकी रैपर की कार में गोली मारकर हत्या

  • 14 Jul 2021

'इंडियन रेड बॉय' स्टेज नेम वाले 21-वर्षीय अमेरिकी रैपर जीरेल डिजोन रिवेरा की गुरुवार को उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस समय जीरेल इंस्टाग्राम लाइव के जरिए फैन्स से बातचीत कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि, अफवाह है कि दिवंगत रैपर निपसे हसल का अपमान करने के लिए उनकी हत्या हुई।