Highlights

देश / विदेश

अरनिया सेक्टर में दिखी ड्रोन जैसी चीज, बीएसएफ ने बरसाईं गोलियां

  • 09 Jun 2022

श्रीनगर। सीमापार नापाक साजिशें जारी हैं। गुरुवार को भी जम्मू और कश्मीर के अरनिया सेक्टर में संभावित ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं। खबर है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई के बाद वह वापस चला गया था। इस बात की जानकारी बीएसफ ने दी है। सोमवार को भी अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ड्रोन की तरफ से गिराए गए तीन स्टिकी बम बरामद हुए थे।
बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार सुबर 4.15 बजे एक अरनिया सेक्टर में चमकदार चीज देखी गई थी। इसके ड्रोन होने की आशंका जताई गई। इसे बाद BSF के जवानों ने गोलियां चलाई, जिसके चलते वह वापस चला गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान