इंदौर। शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए तीन सड़क हादसों में तीन लोग मौत का शिकार हो गए, वहीं तीन घायल हो गए। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहला हादसा कल रात आजाद नगर थाना क्षेत्र में तीन ईमली चौराहे के पास हुआ। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि तीन ईमली चौराहे के समीप दो युवक घायल हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां शिवम पिता मोहन खोड़े निवासी बड़वानी की मौत हो गई, जबकि धीरज भागोरे निवासी बड़वानी घायल हुए हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि किस वाहन ने उनके टक्कर मारी थी। उधर, एक अन्य हादसा सोमवार की दोपहर में मल्हारगंज इलाके में हुआ है। यहां एक टाटा लोडिंग गाड़ी ने बाइक सवार कान्हा नामदेव और विशाल ठाकुर को जोरदार टक्कर मार दी । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोडिंग वाहन का चालक गाड़ी को तेज रफ्तार से दौडा रहा था । शंकरगंज मैन रोड तिवारी मांगलिक भवन के सामने उसने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी । दोनों युवक उछल कर जमीन पर गिरे । लोडिंग गाड़ी कान्हा के ऊपर से गुजर गई। मौके पर ही कान्हा की मौत हो गई। जबकि उसका साथी विशाल घायल हुआ है। पुलिस ने लोडिंग गाड़ी जप्त की है। वहीं तीसरे हादसे में जान गंवाने वाले युवक का नाम मुस्तकीम पिता रहीस निवासी गांधी नगर है । रिश्तेदार अनवर के अनुसार मुस्तकीम पेशे से टेलर है । करीब 15 दिन पहले एरोड्रम इलाके में उसका एक्सीडेंट हुआ था ,तभी से अस्पताल में इलाज चल रहा था कल मुस्तकीम ने दम तोड़ दिया। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत
- 07 Dec 2021