Highlights

उत्तर-प्रदेश

अलीगढ़ में 1 किलो बर्फी और 1000 रुपये ने ले ली युवक की जान

  • 18 Aug 2021

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक किलो बर्फी और एक हजार रुपये की शर्त युवक को भारी पड़ गई. युवक सासनी गेट इलाके के महेंद्र नगर स्थित प्राचीन पोखर कालीदह को पार करने गया था, लेकिन जिंदा लौटकर नहीं आया. अब उसकी तलाश में जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. देर रात में युवक की लाश मिल गई. 
दरअसल, अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के महेंद्र नगर स्थित प्राचीन पोखर कालीदह में एक 35 वर्षीय मंगल बिहारी नाम का युवक डूब गया है, जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. देर रात उसकी लाश मिली. एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि मंगल बिहारी और उसके अन्य 3 साथी युवकों के बीच शराब पीने के दौरान शर्त लगी थी.