पाटनीपुरा और मालवामिल के सब्जी दुकानदार नहीं छोडऩा चाहते पुराना ठिया
इंदौर। इंदौर में राजकुमार, पाटनीपुरा और मालवामिल के सब्जी दुकानदारों को भंडारी ब्रिज के नीचे जमीन अलॉट की गई है। मंगलवार को राजकुमार मंडी के व्यापारियों ने तो अलॉट जमीनों पर दुकानें लगा लीं, लेकिन पाटनीपुरा और मालवामिल के व्यापारी अब भी पुरानी जगह पर जमे हैं। नगर निगम अब कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
नगर निगम ने राजकुमार मंडी, इतवारिया बाजार मंडी, राजमोहल्ला सब्जी मंडी, जिंसी मंडी, पाटनीपुरा और मालवा मिल मंडी को हटाने के लिए चिह्नित की हैं। राजकुमार, पाटनीपुरा और मालवामिल के व्यापारियों को दूसरी जगह दी गई है। यहां पिछले एक सप्ताह से नगर निगम की गाडिय़ां खड़ी होती थी, ताकि कोई व्यापारी यहां दुकान नहीं लगा ले। पाटनीपुरा और मालवामिल की सब्जी मंडी अभी भी पुराने स्थान पर ही लग रही है।
दुकानदार हटना नहीं चाहते
शहर के चाट चौपाटी बाजार और सब्जी दुकानों के साथ फुटकर व्यापारी, जो फुटपाथ और बिल्डिंग्स के बाहर छोटी दुकानें लगाते हैं, वह यहां पक्की दुकान वालों को किराया देते हैं। मालवामिल और पाटनीपुरा में भी सभी बड़ी दुकानों के आगे लगने वाली सब्जी की दुकानों से भी किराया लिया जाता है। यहां के व्यापारी भी नहीं चाहते कि दुकानें यहां से हटाई जाएं।
नगर निगम ने सोमवार को 300 दुकानदार को जगह अलॉट की थी। यहां मंगलवार सुबह ठेले वाले भी पहुंच गए। जो सड़कों पर गाड़ी लगाने लगे। नगर निगम टीम ने उन्हें हटा दिया। अधिकारियों ने बताया कि यहां सिर्फ बैठकर ही सब्जी बेचने वालों को रहने दिया जाएगा। ठेलों को लेकर यह जगह पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी
इंदौर
अलॉट की गई दुकानों पर जाने को तैयार नहीं कुछ दुकानदार
- 05 Jan 2022