इंदौर। गत दिवस महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकम में अवंतिका गैस एजेन्सी द्वारा 25 लाख रुपए का चेक थिंकर बेल लैब्स बैंगलोर के सीईओ श्री अमन श्रीवास्तव को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की उपस्थिति में सौंपा गया है।
25 लाख रुपए फिनिक्स माल द्वारा थिंकरबेल लैब्स को पूर्व में दिए जा चुके है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा बताया गया कि जिले में दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए एनी स्मार्ट क्लास क्रमश: महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ, हेलन केलर शिक्षा अकादमी और मूक बधिर एवं अंधशाला इंदौर में प्रतिस्थापित की गई है। थिंकरबेल लैब्स बैंगलोर के द्वारा उक्त प्रोजेक्ट को क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट की कुल लागत 50 लाख रुपए है।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अपने उद्बोधन में अवंतिका गैस एजेंसी एवं फिनिक्स माल द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए की गई वित्तीय सहायता की सराहना की। उनके द्वारा आम कम्पनियों से भी गुजारिश की गई कि वह भी सीएसआर गतिविधि में दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिए आगे आएं। अवंतिका गैस एजेंसी के प्रबंध संचालक श्री अनुपम मुखोपाध्याय, वाणिज्यक निर्देशक श्री राजेश कुमार जैन, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग के श्री शैलेन्द्र सोलंकी, श्री पवन चौहान तथा श्री नितिन्द्र बडज्यात्या, श्री अरूण यादव इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन डॉ. डॉली जोशी द्वारा किया गया।
इंदौर
अवंतिका गैस एजेंसी तथा फिनिक्स मॉल द्वारा... दृष्टिहीन बच्चों के लिए दी गई 50 लाख रुपए की वित्तीय सहायता
- 30 Dec 2023