Highlights

देश / विदेश

अवंतीपोरा के चारसू में  सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

  • 15 Mar 2022

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई है। खबर है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि दो अभी भी छिपे हुए हैं।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया, 'मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। अभी ऑपरेशन जारी है। मौके पर सुरक्षाबल तैनात हैं।' बताया जा रहा है कि अभी दो आतंकी और छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। इसके लिए आसपास के आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। कुछ नागरिकों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
साभार अमर उजाला