इंदौर। रोबोट रेडिशन चौराहे पर बस में सवारी बैठाने के नाम पर वसूली करने वाले गुण्डों के खिलाफ विजय नगर पुलिस ने पकड़ा है। ये बस में सवारी बैठाने के नाम पर वसूली करते हैं।
विजय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि तेहजीब काजी ने बताया कि रोबोट चौराहा तथा रेडिसन चौराहे पर एजेंटी के नाम पर धमका कर अवैध वसूली करने वाले दो गुण्डे इमरान उर्फ बिल्ला निवासी देवास तथा वसीम निवासी खजराना को पकड़ा है। इनके खिलाफ शिकायत की गई थी। इनके विरुद्ध 110 तथा जिलाबदर की कार्रवाई पृथक से की जा रही है। यह लोग जहां पर वसूली करते थे वहीं पर इन्हें ले जाकर लोगों से पहचान करवाई गई है। भविष्य में अगर कोई इसी प्रकार की वसूली करता है तो पुलिस में शिकायत करने हेतु लोगों को सलाह दी गई है।
इंदौर
अवैध वसूली करने वाले पकड़ाए
- 24 Mar 2022