Highlights

देश / विदेश

अवैध संबंधों के शक में बीच सड़क पर पत्नी को मार डाला

  • 18 Sep 2021

नोएडा। नोएडा में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने शव को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में फेंक दिया। गुरुवार सुबह मृतका की पहचान फेस 3 थाना क्षेत्र निवासी रंजीता के रूप में हुई, जिसके बाद फेस 3 थाना पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया। हालांकि, मामला इंदिरापुरम थाने से जुड़ा होने के कारण इंदिरापुरम पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।

नोएडा फेज-3 थाना क्षेत्र के छजारसी गांव में रहने वाले लालता प्रसाद की 7 माह पहले कन्नौज निवासी 23 वर्षीय रंजीता से लव मैरिज हुई थी। लालता प्रसाद छजारसी में अपने भाई की मिठाई की दुकान पर ही बैठता है। लालता प्रसाद को रंजीता के अवैध संबंधों का शक था।

पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम वह रंजीता को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दवाई दिलाने गया था। टेंपो से उतरने के बाद रंजीता किसी से फोन बात करते हुए आगे चली गई। कुछ देर बाद लालता प्रसाद पीछे से पहुंचा तो उसने रंजीता को किसी युवक के साथ देख लिया। इसके बाद युवक तो मौके से फरार हो गया, लेकिन लालता प्रसाद में रंजीता की चुन्नी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को कनावनी में सत्यम फार्म हाउस के पास छोड़कर आ गया। गुरुवार को महिला के शव की पहचान रंजीता के रूप हो गई थी।

साभार - लाइव हिन्दुस्तान