Highlights

मनोरंजन

अवॉर्ड नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोई थीं रुबीना दिलैक

  • 13 Dec 2021

‘छोटी बहू’ के नाम से मशहूर रुबीना दिलैक टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में से हैं। ‘बिग बॉस 14’ का खिताब जीतने के बाद रुबीना और पॉपुलर हो गई हैं। उनके सीरियल की वजह से उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है लेकिन एक बार ऐसा हुआ जब रुबीना को उम्मीद थी कि यह अवॉर्ड उन्हें मिलेगा लेकिन वह किसी और को दे दिया गया। इससे वह बेहद दुखी हुई थीं और शो के बीच से ही उठकर चली गई थीं। यही नहीं उसके बाद से वह किसी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जातीं।
रुबीना अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित थीं। उन्होंने बताया कि वह नए आउटफिट खरीद कर लाईं और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने बालों को कर्ल कराया था। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में रुबीना कहती हैं, ‘मेरा शो उस वक्त टॉप पर था। उसकी रेटिंग 5.7 थी। मुझे लग रहा था कि मैं बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने जा रही हूं। मेहनत किया, सब किया। इतना कॉन्फिडेंस आप में होता है कि आपको आखिरकार पता है।‘
‘मैं बैठी थी और नाम का ऐलान हुआ। मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई। फ्रंट रो से मैं बाथरूम की ओर भागी और रोने लगी। मैं खूब रोई। मुझे पता था कि यह मेरा है। दो दिन बाद मुझे पता चला वह अवॉर्ड किसी हीरो को दिया गया क्योंकि जो लड़की शो में मेरी बहन का किरदार निभा रही थी और वो हीरो, कुछ दिन बाद विक्रम फडनीस के फैशन शो में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका जा रहे थे।‘
रुबीना आगे बताती हैं, ‘तो यह बात थी कि आपके कला को एक ओर करके उन्हें भेजने का मकसद था। अवॉर्ड्स को बांट दिया गया जिससे दूसरे शोज का नाम भी उभरे। उस अवॉर्ड शो के बाद मैंने खुद से वादा किया कि अब किसी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगी।‘