अशोकनगर। मंगलवार को शाढौरा में 13 वर्षीय नाबालिग की मौत होने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। मृतिका के पिता का आरोप था कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने रात के समय आकर हत्या की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपनी पत्नी और प्रेमी को फसाने के लिए खुद पिता ने ही अपनी बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी ।
13 साल की मासूम नाबालिग की मौत होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शाढौरा थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे मामले को समझा। मृतिका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। बुधवार को शाढौरा थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि 13 साल की मृतिका के पिता ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को फसाने के लिए योजना बनाई और रात में गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी। मृतिका की मां के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर हत्या की साजिश रची और मासूम को मौत के घाट उतार दिया।
राज्य
अशोकनगर में पिता ने की मासूम की हत्या
- 21 Oct 2021