Highlights

इंदौर

अशांति फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों पर नजर रखें -डीसीपी

  • 15 Mar 2022

होली और शब-ए-बराअत को लेकर पुलिस ने ली बैठक, धर्म प्रमुखों ने की शांति से पर्व मनाने की अपील
इंदौर। आगामी होली, धुलेंडी और शब-ए-बराअत को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। दोनों पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी बैठकें ले रहे हैं। बैठकों में दोनों प्रमुख धर्मों के लोगों से उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ पर्व मनाने की अपील की है। थाना स्तर पर भी शांति समितियों की बैठक आयोजित की गई है। डीसीपी-2 संपत उपाध्याय ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अशांति फैलाने वालों गुंडों-बदमाशों पर खास निगरानी रखें।
कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से पर्वों पर प्रतिबंध लगे हुए थे। इस वर्ष कोरोना के लगभग समाप्त होने के बाद शासन ने पर्व को उत्साह से मनाने की घोषणा की थी। शासन की घोषणा के बाद उत्सव समितियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। शहर में कुछ इलाके ऐसे हैं, जिन्हें संवेदनशील क्षेत्रों की संज्ञा दी गई है। ऐसे क्षेत्रों में किसी प्रकार की अशांति नहीं फैलती है, फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में रविवार को जहां सदर बाजार संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस ने शांति समिति की बैठक ली, वहीं सोमवार को जोन क्रमांक 2 के उपायुक्त (डीसीपी-2) संपत उपाध्याय ने खजराना में बाइक से फ्लैग मार्च किया। इसके पश्चात एमआईजी थाने पर बैठक ली। बैठक में थाना प्रभारी को भी निर्देश दिए कि अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। गुंडे-बदमाशों पर नजर रखें। कुछ साल पहले नशीली दवा नाइट्रावेट खाकर चार-पांच बदमाशों ने धुलेंडी और रंगपंचमी पर राहगीरों को चाकू मारे थे। एक ही दिन में सात-आठ वारदातें हो गई थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए बैठक ली गई है।