दिसपुर। असम में शुक्रवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन संदिग्ध डकैत मारे गए। गोलपारा के पुलिस अधीक्षक राकेश रेड्डी ने कहा कि पिछले एक महीने से डकैतों और हत्या के आरोपियों के एक गिरोह पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात करीब साढ़े आठ बजे गोलपारा के अगिया में सुपारी ले जा रहे एक वाहन को रोका।
अधिकारी ने बताया कि जब वाहन में सवार लोगों को बाहर निकलने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन के टायरों पर गोलियां चलाईं। संदिग्ध डकैतों ने भी कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिसके चलते मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में तीन संदिग्ध डकैत घायल हो गए और उनमें से दो ने गोलपारा सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान शाहजहां अली और सुशेन अली के रूप में हुई है।
'हिरासत से भागने की कोशिश की तो मारी गोली'
वहीं, दूसरी घटना कोकराझार जिले में हुई, जहां एलएलएफबी के एक पूर्व उग्रवादी व वर्तमान में डकैतों के गिरोह का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति को चिरांग जिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि उसने हिरासत से भागने की कोशिश की, जिस दौरान पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और अस्पताल ले जाए जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
राज्य
असम में दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ में पुलिस ने तीन डकैतों को मार गिराया
- 02 Apr 2022