Highlights

इंदौर

असंतुलित कार घर में घुसी, परिवार बाल-बाल बचा

  • 22 Jun 2021

बाउंडीवॉल टूटी, बाइक हुई क्षतिग्रस्त, घटना के सात दिन बाद भी कार्रवाई नहीं
इंदौर। एक परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी रात करीब 2:30 बजे असंतुलित कार उनके घर में घुस गई। बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए यहां खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि घटना के सात दिन बाद भी मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
घटना खजराना इलाके के  चित्रा नगर में 16 जून की रात 2:30 बजे की है। यहां शिव मंदिर के पास रहने वाला नवीन जैन अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था तभी सफेद रंग की कार एमपी 09 सी बी 6537 लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेन गेट का दरवाजा तोड़ा और गाड़ी घर के अंदर तक ले आया और बेड रुम तक आ पहुंचा। जब नवीन ने शोर मचाया तो कार चालक जब उसने घर के बाहर आकर देखा तो बाउंड्रीवॉल टूटी हुई थी और यहां खड़ी उसकी बाइक एमपी 09 वीवी 0129 का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई अगर कार कमरे तक आ जाती तो परिवार के जान पर बन आती।  इसकी जानकारी खजराना पुलिस को दी गई है लेकिन अब तक कार चालक पर कार्रवाई नहीं की गई है।  बताया जा रहा है कि कार एक पुलिसकर्मी की है जो हीरानगर थाने में पदस्थ है। इसीलिए पुलिस कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही है। नवीन ने बताया की कार चालक का नाम लोकेश है और वह रात को बर्थ डे विश करने आया था और नशे में होने के कारण उसका गाड़ी पर संतुलन नहीं रहा और कार घर में घुस आई।