अक्षय कुमार ने ट्वीट किया और लिखा, '10/10 फेक न्यूज स्केल पर! मैं अपना खुद का एक फेक न्यूज बस्टिंग बिजनेस कैसे शुरू कंरू?' अभिनेता के इस ट्वीट पर उनके फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। यूजर्स ने उनके सपोर्ट में कहा कि आपको ये बिजनेस जरूर शुरू करना चाहिए। ताकि हमें पता चलता रहे कि आपके बारे में चल रही खबरें झूठी है या सच।
अक्षय कुमार की इस बात का मतलब तब समझ आया जब लोगों को पता चला कि उनके बारे में एक फेक न्यूज चल रही है। खुद अक्षय ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी फिल्म को लेकर जो चर्चा गलियारों में चल रही है वो झूठी है। दरअसल, एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर खबर चलाई, जो कि सिरे से झूठी थी। बस इसी पर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दिया।
मनोरंजन
अहान शेट्टी के साथ फिल्म करने की खबर पर अक्षय बोले- सरासर गलत है
- 23 Jun 2021