Highlights

इंदौर

अहिल्याबाई की पुण्यतिथि के अवसर पर,महिलाओं को मिली सौगात, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया बस का शुभारंभ

  • 07 Sep 2021

इंदौर। महिला सशक्तिकरण हेतू शहर की महिलाओ को अहिल्याबाई की पुण्यतिथि के अवसर पर एआइसीटीएल द्वारा पिंक बस के रुप मे सौगात दी गयी है।
जिसमें प्रदेश की पहली महिला चालक रितु नर्वले ने स्टीयरिंग थमा,और कंडेक्टर भी महिला ही है महिला चालक को एआईसीटीएल द्वारा चार माह तक बस चलाने की पूरी ट्रेनिंग  दी गयी है।काबिले तारीफ है की इतने कम समय में इस बहादुर महिला ने बस चलाना सीखा।
बीआरटीएस में बस का संचालन निगमायुक्त  प्रतिभा पाल की उपस्तिथि में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के द्वारा किया गया,मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है कही पीछे नही है साथ ही एआइसीटीएसएल के इस कार्य की प्रशंसा की,और कहा इन्दौर की महिलाओं के लिए यह अच्छी सौगात है साथ ही इन्दौर के लिए बहुत गर्व की बात है।