अमित त्रिवेदी पत्रकार
अंजना जी कृषि बिल वापसी पर आपने अतिथि को बुलाया,और यह क्या कर दिया,जिसके चलते आप पर नही देश की मीडिया पर उंगलियां उठना गयी। अंजना जी आप भले बहुत बड़ी पत्रकार होगी। लेकिन आपको बता दूं आप न्यायाधीश नही। फिर आपने कृषि बिल वापसी की इस चर्चा में विधायक जीतू पटवारी से मुंह फेरा,उन्हें म्यूट किया। यहां जनता का सवाल बस इतना कि जब आप तीनो कानूनों की इतनी खुबिया बता रही थी। उसका क्या? अब चुकी देश के प्रधानमंत्री ने इन तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। जब आप क्या कहेगी। खेर मेरा सिर्फ कहना इतना ही है कि कृपया एकतरफा पत्रकारिता की बजाय सिर्फ पत्रकारिता कीजिये। हम सभी आपके कायल है।लेकिन यह इस तरह की पत्रकारिता पूरे पत्रकार जगत को शर्मसार करती है। और फिर भी आप इस तरह से एक जनप्रतिनिधि को म्यूट कर देगी तो कोई बड़ा काम आपने नही किया। बल्कि मैं यह मानता हूं कि आपने पत्रकारों को बेइज़्ज़त किया।