Highlights

मनोरंजन

अंजलि अरोड़ा के कथित MMS पर उर्फी जावेद ने किया रिएक्ट

  • 08 Sep 2022

उर्फी जावेद  एक ओर जहां अपने बोल्ड अंदाज को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं तो वहीं वो अपनी बेबाकी से भी मुंहतोड़ जवाब देती हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उर्फी जहां उनके कपड़ों पर कमेंट को लेकर पैपराजी पर ही भड़क गईं तो वहीं बाद में उन्होंने सच्चाई पता लगने पर माफी भी मांगी। इस बीच अब उर्फी ने अंजलि अरोड़ा  के कथित एमएमएस वीडियो विवाद पर रिएक्ट किया है। उर्फी ने कहा कि इंडिया में लड़कियों को ही चुड़ैल बना दिया जाता है।
अंजलि अरोड़ा के कथित एमएमएस वीडियो पर उर्फी जावेद ने रिएक्ट किया और कहा कि लोग इसे दो साल में भूल जाएंगे। जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी ने कहा कि अगर लीक्ड एमएमएस वीडियो में अंजलि है भी तो वो ये कभी नहीं चाहती कि उसका वीडियो पब्लिक डोमेन में आए। अगर कोई लड़की मास्टरबेट या सेक्स करते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड भी करती  है, और अगर वीडियो लीक हो जाता है तो वो लड़की ही पीड़ित होती है। लड़की ने खुद के लिए वीडियो रिकॉर्ड किया और वो नहीं चाहेगी कि दुनिया उसे देखे।
रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी ने आगे कहा कि अंजलि ने काफी कुछ सहा है और ये वाकई काफी मुश्किल है, क्योंकि कथित तौर पर आपके प्राइवेट फोटोज और वीडियोज लीक हो गए हैं और हर कोई उसे देख रहा है। लोग लगातार आपको उस ही नजर से देखते हैं और आपको अंदर से नेक्ड फील करवाते हैं। उर्फी ने आगे अंजलि को धैर्य रखने की सलाह दी और कहा कि लोग अगले दो साल में सब भूल जाएंगे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान