इंदौर। गौरतलब हो की शासकीय शिक्षकों को 12 वर्ष एवं 24 वर्ष के पश्चात क्रमोन्नती करके, सरकार द्वारा समकालीन व्यवस्था के अनुसार नए वेतनमान दिए जाते हैं । इसी तारतम्य में इंदौर जिले के 526 प्राथमिक शिक्षिकाएं एवं शिक्षक लाभान्वित हुए ।परंतु कुछ लाभार्थी शेष रह गए हैं उनकी अंतिम सूची कुछ दिन की प्रतीक्षा के बाद जारी हो जाएगी, ऐसा आश्वासन जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर श्री मंगलेश व्यास जी ने दी । म प्र शासकीय शिक्षक संगठन इंदौर के संरक्षक हरीश बोयत और अशोक मालवीय आनंद हडिया पवन मोहनिया श्री अरुण कुमार पांडे लंबे समय से प्रयासरत थै। लेकिन सही दिशा निर्देश न मिल पाने के कारण क्रमोन्नति के मार्ग में बाधाए आ रही थी। आज आदेश जारी होने से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। संगठन के सभी साथियों ने जिला शिक्षा अधिकारी का सम्मान किया व इस कार्य हेतु बधाई दी। इस अवसर पर मनोहर परमार, प्रशांत शास्त्री, संदीप धौलपुरे, सुनील गौड़, संजय निगम, राजेश अंबानी , अवस्थी मैडम आदि साथीयो ने सराहनीय उपस्थित दी।
इंदौर
अंततः इंदौर जिले के प्राथमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति सूची जारी
- 22 Jun 2024