इंदौर। इंंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आई टीम को आठ दिन बीत चुके हैं। शुक्रवार को सर्वेक्षण का नौवां दिन था। टीमों ने शुक्रवार को बचे हुए वार्डों में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को देखा और जानकारी ली। शनिवार तक शहर में सर्वे का कार्य जारी रहेगा। इस बार सर्वेक्षण सबसे ज्यादा दिन चल रहा है। आमतौर पर संरक्षण का कार्य पिछले वर्षों में चार से पांच दिन में पूरा हो जाता था लेकिन इस बार सर्वे सबसे अधिक 10 दिन तक चलेगा। इस बार सर्वे टीम शहर के सभी 85 वार्ड में पहुंची है। गुरुवार को सर्वेक्षण टीम ने पीथमपुर में रामकी कंपनी के भस्मक का निरीक्षण किया था।
गौरतलब है कि निगम द्वारा शहर में एकत्र किए जाने वाला करीब 8 से 12 टन प्रति सप्ताह घरेलू खतरनाक कचरा कंपनी के भस्मक में भेजा जाता है। इसके ट्यूबलाइट्स, कांच, पेंट के डिब्बे, सीएफएल होते है। गुरुवार को सर्वेक्षण टीम ने रामकी के प्लांट में इस तरह के कचरे को नष्ट करने की प्रक्रिया देखी। इसके अलावा टीम के सदस्य ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर मं सिटी फारेस्ट को देखने पहुंचे। इसके अलावा टीम ने बुधवार को शहर में हास्विन कंपनी के इलेक्ट्रानिक आयटम जैसे कम्प्यूटर, मानीटर, टेलीफोन व मोबाइल के वेस्ट के प्रोसेसिंग संयत्र का निरीक्षण किया था। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने शहर के चौराहों व सड़कों किनारे अनुपयोगी चीजों, बोतलों व पत्थरों से तैयार की सुंदर कलाकृतियों को भी देखा। सर्वेक्षण टीम शनिवार को निगम के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक भी करेगी।
इंदौर
अंतिम चरण में स्वच्छता सर्वेक्षण, नौवें दिन भी वार्डों में सफाई देखने पहुंची दिल्ली की टीमें
- 16 Apr 2022