Highlights

इंदौर

अंतिम समय में झोक दी पूरी ताकत- वार्डों में निकली रैलियां, वरिष्ठ नेताओं ने भी संभाला मैदान, आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार का शोरगुल

  • 04 Jul 2022

इंदौर। नगर निगम में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए 6 जुलाई को मतदान होना है। इसके 48 घंटे पहले यानी सोमवार की शाम को नगरीय निकाय का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके पहले रविवार को छुट्टी के दिन का सभी प्रत्याशियों ने जमकर फायदा उठाया और पूरा जोर लगाते हुए जनसंपर्क, रैली और रोड शो किया। भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी दिनभर मैदान संभालते हुए अपनी -अपनी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करते रहें। उधर, चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।
 यह मुख्यमंत्री के सपनों का लेकिन मेरे अपनों का शहर है - शुक्ला
कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने इंदौर की जनता से अपील की है कि नगर निगम के चुनाव में आपके वोट के लिए कल सोमवार को शहर में रोड शो करने आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपनी समस्याओं के सवाल पूछे । पुलिस आपको मुख्यमंत्री के पास तक जाने से रोक देगी इसलिए सवाल को तख्ती में लिखकर तख्ती दिखाकर उनसे पूछा जाए । शुक्ला ने आज अपने रोड शो के दौरान नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर नगर निगम के चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान का कल अंतिम दिन है । इस अंतिम दिन भाजपा के लिए प्रचार करने और आपसे वोट  देने की अपील करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आ रहे हैं । वह यहां पर रोड शो करेंगे । शुक्ला ने जनता से कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा इंदौर शहर को अपने सपनों का शहर कहते रहे हैं जबकि यह शहर मेरे अपनों का शहर है । चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जिस भी क्षेत्र में मैं गया हूं उस क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी समस्याओं को मेरे सामने रखा है । मुख्यमंत्री के द्वारा कई समस्याओं के समाधान की घोषणा पूर्व के वर्ष में की गई लेकिन वह केवल घोषणा बनकर रह गई । समस्या को हल करने के लिए अब तक कहीं कोई काम नहीं हुआ है । ऐसे में यह आवश्यक है कि अब जब एक बार फिर मुख्यमंत्री वोट की अपील करने के लिए आपके बीच में आ रहे हैं तो आप उनसे अपनी समस्याओं को लेकर सवाल पूछे । शुक्ला ने कहा कि रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री से सवाल पूछने के लिए पुलिस के अधिकारी आपको मुख्यमंत्री तक नहीं जाने देंगे । मुख्यमंत्री रुक कर आपकी बात सुनेंगे भी नहीं । ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने सवाल को , अपनी समस्या को, अपनी बात को तख्ती पर लिख लेवे और जब मुख्यमंत्री उस स्थान पर पहुंचे जिस स्थान पर कि आप खड़े हुए हैं तो आप मुख्यमंत्री को तख्ती दिखा कर अपना सवाल उठाएं ।  शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े घोषणा वीर मुख्यमंत्री के द्वारा इंदौर के विकास और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कम से कम 3000 ऐसी घोषणा की गई है, जिन पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है । हर बार जब भी वे आते हैं तब एक ही गाना गाते हैं कि इंदौर मेरे सपनों का शहर है इस शहर के विकास के लिए पैसे की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । मुख्यमंत्री केवल इतना कहते हैं और अपना कर्तव्य पूरा कर लेते हैं । मेरे अपनो के इस शहर के लिए उनके द्वारा अब तक कुछ नहीं किया गया है । जो घोषणाएं उनके द्वारा की गई, वह घोषणा आज भी अमल होने का इंतजार कर रही है । जहां तक पैसे की कमी का सवाल है तो इंदौर नगर निगम को उसके अधिकार के चुंगी कर क्षति पूर्ति के और अन्य मदों के करीब 400 करोड़ रुपए राज्य सरकार पिछले कई महीनों से रोक कर बैठी हुई है । इंदौर शहर के विकास के लिए सरकार के द्वारा अतिरिक्त रूप से आज तक एक पैसा भी नहीं दिया गया है । शुक्ला ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष जरूर उठाएं । साथ ही यह वादा किया है कि वे जीतने के बाद इंदौर के महापौर के रूप में इन समस्याओं का समाधान करके दिखाएंगे ।
आप प्रत्याशी के समर्थन में निकली वाहन रेली        
वार्ड क्रमांक 7 में आज आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कविता दिलीप गर्ग महानगर एवं महापौर प्रत्याशी कमल गुप्ता ने निकाली विशाल वाहन रेली। चुनाव संचालक गौरव-स्नेहा गर्ग, हिमान्शु-पुजा जैन, गौरव अग्रवाल, गोविन्द गर्ग, सौरभ-शिवानी गर्ग, ने बताया कि बड़ा गणपति मंदिर पर समाजसेवी, कोरोना योद्धा कविता दिलीप गर्ग ने विधिवत पूजा अर्चना कर रिद्धी-सिद्धी के दाता से विजयश्री के आशीर्वाद की कामना करते हुए आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाने की कामना की।रेली में सैकड़ों की संख्या में वार्ड क्रमांक 7 के रहवासियों ने भाग लिया रेली का स्वागत वार्ड के सभी मतदाताओं ने आगे बढ़कर किया।
निरंतर विकास के पथ पर, आगे बढ़ता हमारा इन्दौर-भार्गव
भाजपा महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव ने आज क्षेत्र राऊ व क्षेत्र-4 में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि भाजपा की निगम परिषद ने इंदौर के विकास के साथ संस्कृति को सहजने के साथ साथ सुरक्षा, स्वास्थ्य के स्ट्रक्टर को मजबूत करने का काम भाजपा ने किया है। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, मांगीलाल चुरिया हॉस्पिटल में बेड बढ़ाने, प्रकाशचंद सेठी हॉस्पिटल को सर्वसुविधा युक्त बनाने का काम भाजपा के शासनकाल में हुआ है। इसके साथ साथ इंदौर की अनेक धरोहरों को सहजने का काम निगम परिषद ने किया, जिसमें राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, दुर्गा मंदिर, बांकेबिहारी मंदिर शामिल है। भाजपा सिर्फ विकास ही नहीं करती बल्कि संस्कृति और परंपराओं को सहजने का काम भी करती है, जिससे आने वाली पीढ़ी इंदौर के गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सके। सर्वसुविधायुक्त सुंदर शहर बनाया है देशभर में अव्वल इन्दौर अपने घर का पूरा होता सपना जनसुविधा मार्ग, पुल, पार्किंग, पेयजल, ड्रेनेज परियोजना आमोद-प्रमोद विद्यालयों का जीर्णोद्धार माफियाओं से मुक्ति शहर हुआ गंदगी एवं आवारा पशुओं से मुक्त अब और आगे ले जाना है।
कांग्रेस के दो पार्षद प्रत्याशियों ने एक साथ किया जनसंपर्क
नगर निगम चुनाव में अब सोमवार को प्रचार का शोर गुल थम जाएगा। इसके पहले रविवार को छुट्टी के दिन सभी प्रत्याशियों ने जोरदार जनसंपर्क किया। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 14 के कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जैन और वार्ड 16 की कांग्रेस प्रत्याशी वंदना चौकसे ने एक साथ जनसंपर्क किया।  दरअसल बांगड़दा स्थित सृष्टि पैलेस में आधे मतदाता वार्ड क्रमांक14 और आधे वार्ड 16 में आते हैं। ऐसे में रविवार की सुबह दोनों ही प्रत्याशी संयुक्त रूप से यहां पर जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे। इस दौरान कॉलोनी के रहवासियों ने पूर्व पार्षदों के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क पानी जैसी समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा। उल्लेखनीय है कि सृष्टि पैलेस के रहवासियों ने भाजपा प्रत्याशी व नेताओं का प्रवेश निषेध कर रखा है। रहवासियों ने दोनों उम्मीदवारों को अपनी समस्याएं बताई तो उन्होंने इन दोनों वार्डों को समस्यामुक्त बनाने की बात कही। दोनों को रहवासियों का जनाशीर्वाद मिला। इसके पूर्व सुबह के समय कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने वार्ड में वार्ड 14 में रोड शो किया। इस दौरान महावीर जैन और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। जगह-जगह पर शुक्ला का स्वागत भी किया गया।