इंदौर। आईआईएम इंदौर के प्रशासनिक अफसर के यहां चोरी हो गई। वह अपने चचेरे भाई की शादी में बाहर गए थे। इस दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक माधव मुजाल्दा निवासी सीएच कादम्बरी नगर की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
माधव ने बताया कि वह आईआईएम में प्रशासनिक अधिकारी है। वह अपनी भाई की शादी में लखनादौन चले गए थे। एक दिन पहले वापस आए तो घर का ताला टूटा मिला। अलमारी में रखे रुपए गायब थे। इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस अफसरों से बात कर शिकायत दर्ज कराई।
शादी समारोह से भी बैग उड़ाया
हीरानगर में एक गार्डन में शादी समारोह में चोरी हो गई। इस दौरान एक नाबालिग लडक़ा वहां से बैग ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के बाद मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हीरानगर पुलिस के मुताबिक तनिष्क पुत्र महेश मिश्रा निवासी क्र्लक कॉलोनी ने बताया कि वह एसी इंस्टालेशन का काम करते हैं। मंगल परिसर गार्डन में उनका शादी समारोह का प्रोग्राम था। इस दौरान बहन परिधि रावत ने एक बैग जिसमें शादी में आए हुए लिफाफे रखे हुए थे। उसमें एक मंगलसूत्र, सोने की नथ और मोबाइल भी रखा था। उसने बैग को एक ओर रखा तो कुछ ही देर में वहां से गायब हो गया। बहन और परिवार के लोगों के साथ बैग ढूंढा पर नहीं मिला। इसके बाद वीडियो देखे। जिसमें एक नाबालिग स्टेज के पास से बैग चुराता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को मामले में जानकारी दी गई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर नाबालिग की तलाश कर रही है।
इंदौर
आईआईएम के प्रशासनिक अफसर के यहां चोरी, ताला तोड़ कर अलमारी से रुपए ले गए बदमाश
- 26 Apr 2024