Highlights

देश / विदेश

आईएसआईएस फंडिंग : जम्मू कश्मीर में एनआईए की छापेमारी, कई हिरासत में, पूछताछ जारी

  • 11 Jul 2021

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग, बारामुला और श्रीनगर में कई स्थानों पर आईएसआईएस फंडिंग मामले में एनआईए की छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। अनंतनाग में एनआईए की कार्रवाई के दौरान एएसपी अनंतनाग भी मौजूद रहे।
एनआईए की टीम ने अनंतनाग में छापेमारी के दौरान जावेद अहमद मीर पुत्र मोहम्मद शाबन मीर निवासी सुनसूमा उम्र 28 वर्ष, उमर भट पुत्र निसार अहमद भट निवासी मागरे मोहल्ला अचबल, ओवैस अहमद भट पुत्र निसार अहमद भट निवासी मागरे मोहल्ला अचबल, तनवीर अहमद भट पुत्र गुल मोहम्मद भट निवासी गोरीमोहल्ला अचबल और जीशान अमीन मलिक पुत्र मोहम्मद अमीन मलिक निवासी पुष्रू अचबल उम्र 22 वर्ष, को हिरासत में लिया है।

credit- अमर उजाला