लीमा। भारत की 14 साल की निशानेबाज नामया कपूर ने सोमवार को आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, भारत की ही मनु भाकर इस इवेंट में तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किया। नामया ने फाइनल में 36 स्कोर किया। फ्रांस की कैमिली जेदरेज्यूस्की 33 के स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। वहीं, भारत की 19 साल की ओलंपियन भाकर को कांस्य पदक मिला। भाकर ने फाइनल में 31 का स्कोर बनाया। भाकर इस चैंपियनशिप में कांस्य के अलावा तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। भारत की रिदम सांगवान 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं।
खेल
आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत की निशानेबाज नामया कपूर ने स्वर्ण जीता, मनु भाकर को कांस्य

- 05 Oct 2021