पिता समझाने गए तो आरोपी के भाई ने की मारपट
इंदौर। अदनान नामक युवक ने आईटी की छात्र को काफी समय तक परेशान किया और जब वह नहीं मानी तो उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए तेजाब डालने की धमकी दी और जब पीडि़ता के पिता उसे समझाने गए तो उसके भाई ने छात्रा के पिता के साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ व मापीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
राऊ पुलिस ने बताया कि आईटी की छात्र अपने पिता और भाई के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गुरूकल कालोनी में रहने वाला अदनान पिता इरशाद उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है। बुरी नीयत से उसे देखता है, पीछा भी करता है। अदनान ने छात्रा से मोबाइल नंबर मांगा। मना किया तो तेजाब फेंकने की धमकी दी। छात्रा के कहने पर उसके पिता ने बदमाश अदनान के पिता को समझाया तो आरोपी के पिता ने कहा कि वे उसे बाहर भेज देंगे। लेकिन इसके बाद भी अदनान की हरकतें बंद नहीं हुई। तो छात्रा ने परिवार सहित घर खाली कर दिया और दूसरी कॉलोनी में रहने चले गए। लेकिन अदनान यहां भी आ पहुंचा। छात्रा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को नवलखा स्थित कोचिंग जाने के लिए वह सिटी बस में बैठी तो वह मेरे पीछे आ गया। बस से उतरते ही मेरा हाथ पकडक़र बात करने के लिए दबाव बनाने लगा। मैंने पिता से बात करने के लिए मोबाइल निकाला तो अदनान वहां से भाग गया। घर आकर यह बात पिता को बताई। तो वे भाई के साथ अदनान के घर पहुंचे। यहां उसका भाई अरशद मिला। उसने लोहे की रॉड से पिता-भाई की पिटाई कर दी।
दोनों भाई को लाए थाने
यह बात पीडि़ता के भाई ने बजरंग दल के जिला संयोजक राम दांगी को बताई तो वह पीडि़ता को थाने लेकर पहुंचे इसके पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओंं ने अदनान और उसके भाई अरशद की जमकर धुनाई की और उसे पीटते हुए थाने लेकर पहुंचे और उसे राऊ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अदनान और अरशद के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।
इंदौर
आईटी की छात्रा से छेड़छाड़, तेजाब डालने की धमकी
- 08 Jul 2024