नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग फेस 2 के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा सकता है। सितंबर और अकतूबर के बीच ये मैच खेला जाएगा। पहले भी बोर्ड इन मैचों के लिए दो आॅप्शंस पर विचार कर रहा था। इनमें इंग्लैंड और यूएई शामिल थे। इसपर बीसीसीआई विचार कर रही है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूएई में पहले भी आईपीएल टूनार्मेंट का आयोजन किया गया है। इसे देखते हुए बताया जा रहा है कि बाकी बचे मैच यहां पर कराए जाएंगे। टाइम्स आॅफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वअए में पहले भी आईपीएल टूनार्मेंट कराया जा चुका है। ऐसे में टूनार्मेंट के बचे हुए मैच को यहां पर पूरा करवाने का फैसला किया गया है। दरअसल, बीसीसीआई की 29 मई स्पेशल जनरल बैठक होने वाली है। इसमें नई जगह और तारीखों की घोषणा होने की संभावना है।
credit- पंजाब केसरी