Highlights

खेल

आईपीएल मीडिया राइट्स: विदेशी प्रसारकों ने खरीदा टेंडर

  • 06 May 2022

नई दिल्ली। आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए कई बड़ी कंपनियों के बीच टक्कर शुरू हो चुकी है। भारत की वायकॉम 18, जी इंटरटनेमेंट, स्टार, सोनी जैसे दिग्गजों के अलावा इस बार ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका की कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है। ब्रिटेन के स्काई स्पोर्ट्स और दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रसारक ने बोली के लिए जरूरी दस्तावेज खरीद लिए हैं।
बीसीसीआई को मीडिया राइट्स से पांच हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की उम्मीद है। मीडिया राइट्स अगले पांच साल (2023-2027) के लिए बिकेंगे। बोली के लिए दस्तावेज खरीद लेने का यह मतलब नहीं है कि स्काई स्पोर्ट्स और सुपरस्पोर्ट बोली जरूर लगाएगी। इस बार बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स को चार अलग-अलग पैकेज में बांटा है। पिछली बार की तरह इस बार सभी के लिए एक साथ बोली नहीं लगाई जाएगी। ऐसे में स्काई स्पोर्ट्स और सुपरस्पोर्ट के बीच 'शेष विश्व' टीवी अधिकारों के लिए टक्कर देखने को मिल सकती है।