आईपीओ का आकार 1,300 रु. करोड़ होने की संभावना
इसमें ओएफएस कंपोनेंट के साथ 300 करोड़ रु. का एक फ्रेश ईश्यू भी होगा शामिल
मुंबई। पेमेंट बैंक के रूप में ऑपरेशन शुरू करने के चार साल बाद, ब्लैकस्टोन, आईसीआईसीआई ग्रुप और बीपीसीएल समर्थित(बैक्ड) फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एफपीबीएल) ने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज (ड्राफ्ट) डॉक्यूमेंट्स) दाखिल किया है। बाजार सूत्रों के अनुसार, आईपीओ का आकार 1,300 करोड़ रुपये होने की संभावना है। इश्यू में 300 करोड़ रु. का फ्रेश इश्यू और साथ ही एक ओएफएस कंपोनेंट भी शामिल है। एफपीबीएल एक शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक है जो अपनी डिजिटल आधारित वित्तीय सेवाओं के साथ उभरते भारत के बाजार को अपनी सेवाएं दे रहा है। यह कंपनी, टेक्नोलॉजी इनेबल्ड फाइनेंशियल इन्क्लूजन सॉल्यूशंस में अग्रणी, फिनो पेटेक लिमिटेड (एफपीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एफपीएल को ब्लैकस्टोन, आईसीआईसीआई ग्रुप, भारत पेट्रोलियम और आईएफसी जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।
इंदौर
आईपीओ के लिए फाइल करने वाला पहला प्रॉफिटेबल फिनटेक बना फिनो पेमेंट्स बैंक
- 03 Aug 2021