दुबई । आईसीसी ने मंगलवार को महिलाओं की ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। बल्लेबाजों की इस नई रैंकिंग में भारतीय कप्तान मिताली राज ने लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाई। बता दें कि अक्तूबर 2019 के बाद मिताली तीन स्थानों के सुधार के साथ पहली बार पांचवें पायदान पर पहुंची है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरा करने वाली 38 वर्षीय मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन-डे में 72 रन की शानदार पारी खेली थी। भारतीय कप्तान को रैंकिंग में इसी पारी का लाभ मिला। हालांकि, इसके बावजूद भी भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
खेल
आईसीसी वन डे रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंची मिताली राज

- 30 Jun 2021