Highlights

इंदौर

आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंची निगम आयुक्त, बिल कलेक्टर के सहायक मिले गायब , 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश

  • 19 Oct 2021

सुधार कार्य के दौरान सुरक्षा बेरिकैट्स नहीं लगे होने पर आयुक्त ने नाराजगी जताई।
इंदौर। नगर निगम आयुक्त द्वारा पिछले कुछ दिनों से शहर के प्रमुख जोनल कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जांचा जा रहा है। इसी व्यवस्था के तहत सोमवार सुबह 9.15 बजे निगमायुक्त ने जोन नंबर एक पर पहुंची।
जोन पर जांच में पाया गया कि लोगों के नर्मदा कनेक्शन काटने व जोडऩे के कई प्रकरण यहां पर लंबित थे। ऐसे में उन्होंने जोन पर पदस्थ पीएचई के सहायक यंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जोन पर जब आयुक्त निरीक्षण के दौरान बिल कलेक्टर के तीन सहायक मौजूद नहीं थे। ऐसे में आयुक्त ने उनका 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। गंगवाल बस स्टैंड के पास टिम्बर मार्केट के उद्यान के पास चैंबर के सुधार का कार्य हो रहा था। इसके आसपास सुरक्षा के लिए बेरिकेट्स न लगे होने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की और उचित सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए।
फुटपाथ पर खड़े थे टैंकर
आयुक्त जोन नंबर 3 के पास से निरीक्षण करते हुए जा रही थी तभी उन्हें जोन के बाहर फुटपाथ पर निगम के पानी के टैंकर व अन्य वाहन खड़े दिखाई दिए। आयुक्त ने इन वाहनों को फुटपाथ पर रखने के बजाए अन्य स्थान पर रखने के निर्देश दिए। संबंधित जोनल अधिकारी द्वारा अब इन वाहनों को रखने के लिए नए स्थान का चयन किया जाएगा।गौरतलब है कि निगमायुक्त द्वारा जोनल कार्यालयों में पदस्थ स्टाफ की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के उद्देश्य से निरंतर अलग-अलग जोन का निरीक्षण किया जा रहा है और खामियां पाए जाने पर संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई भी की जा रही है।