इंदौर। मध्यप्रदेश में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (क्रस्स्) आक्रोश रैली निकाल रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया। संघ ने सभी व्यापारी एसोसिएशन से आधे दिन का बंद रखने का आग्रह किया था, जिसका असर आज सुबह से देखने को मिला।
इंदौर में संघ की रैली में 4 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है। शहर के सभी बाजार ने आधे दिन बंद रखने का समर्थन किया था। सुबह 9 बजे के बाद से सभी हिंदू समाज के लोग, संघ के वैचारिक संगठन के लोग, स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन के लोग लालबाग परिसर में जुटना शुरू हो गए। रैली का समापन कलेक्ट्रेट में हुआ। वहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मंत्री विजयवर्गीय बोले- आवाज बुलंद करने की जरूरत
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया। कहा- मैं विदेश में हूं लेकिन रैली में शामिल होने के लिए इंदौर आ रहा हूं। निवेदन है कि आप भी 4 दिसंबर को सुबह लालबाग जरूरी आइए। इससे हम बांग्लादेश की सरकार के पर दबाव डालेंगे। इससे वहां पर हिंदुओं की रक्षा होगी।
इंदौर बंद को इन संगठनों ने दिया समर्थन
अहिल्या चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक धीरज खंडेलवाल ने घोषणा की है कि 4 दिसंबर को सर्व हिंदू समाज की रैली को समर्थन देते हुए इंदौर के व्यापारिक संगठन दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखेंगे। क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन, सीतला माता बाजार, खजूरी बाजार, न्यू सियागंज, टी मर्चेंट्स एसोसिएशन, स्कूटर पाट्र्स विक्रेता संघ, सियागंज किराना होलसेल मर्चेंट्स एसोसिएशन, अपोलो टॉवर विक्रेता संघ, पाइप एंड सैनिटरी व्यापारी संघ, इंदौर टाइल्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, इंदौर मशीनरी टूल्स, प्लाईवुड और लैमिनेट्स व्यापारी संघ, मध्यप्रदेश दाल-दलहन व्यापारी महासंघ, इंदौर केमिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन, इंदौर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन, दाल-चावल विक्रेता संघ, मल्हारगंज व्यापारी एसोसिएशन और चैंबर के अन्य व्यापारी संगठन।
भोपाल में भारत माता चौराहा पर प्रदर्शन
भोपाल के बाजार बुधवार को आधे दिन तक बंद रहेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में व्यापारी भी सडक़ पर उतरेंगे। कृषि उपज मंडी में व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। सभी डिपो चौराहे पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर 4 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 2 बजे भारत माता चौराहा पर प्रदर्शन किया जाएगा। संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया- प्रदर्शन में सकल हिंदू समाजजन शामिल होंगे और विरोध जताएंगे। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल होंगे।
आरजीपीवी ने स्थगित की सेमेस्टर परीक्षाएं
बुधवार को भोपाल सहित विभिन्न शहरों में हिंदू संगठन ने सुबह विरोध-प्रदर्शन किया। इसके चलते राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने बुधवार को प्रस्तावित बीटेक सहित सभी कोर्सेस की सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 7 दिसंबर को होंगी। इस संबंध में विवि ने सूचना जारी कर दी है।
इंदौर
आक्रोश रैली, आधे दिन का बंद,नहीं खुली दुकानें

- 04 Dec 2024