इंदौर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के मामले में पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए 13लाख मूल्य की 100 पेटी शराब व वाहन जप्त जप्त किया था। लेकिन 1 सप्ताह बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि वाहन का असली मालिक कौन है। क्योंकि जब नंबर के आधार पर इसके मालिक के पास आबकारी अमला पहुंचा तो वहां पहले से इसी नंबर का एक अन्य वाहन खड़ा हुआ था।
जिस वक्त आबकारी विभाग ने इस वाहन को जप्त किया था। उस दौरान शराब से भरा वाहन चला रहा चालक भागने में कामयाब हो चुका था। लेकिन आबकारी अमला इस बात को लेकर खुश था कि शराब से भरा वाहन बरामद कर लिया गया है। अब नंबर के आधार पर शीघ्र ही इसके मालिक के गिरेबान तक भी अपना हाथ पहुंची जाएगा। लेकिन जब आबकारी अमले ने वाहन पर दर्ज नंबर एमपी 09 जी ई - 8231 के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया और पूरे तामझाम के साथ जब उस पते पर छापा मारा तो वहां पहले से ही इसी नंबर का एक अन्य वाहन खड़ा हुआ था। जिसे देखकर विभागीय अमला भी चौक गया जो वाहन संबंधित स्थान पर खड़ा था वह किसी महिला के नाम पर दर्ज है। जब उसने वाहन से संबंधित सारे कागज अधिकारियों को बता दिए तो आबकारी विभाग के अधिकारी भी उल्टे पैर लौट आए। लेकिन अब सवाल यह पैदा होता है कि यह वाहन है किसका क्योंकि एक ही नंबर के दौ वाहन तो हो नहीं सकते हैं अब आबकारी विभाग की टीम वाहन के चेचिस नंबर के आधार पर कुछ सूत्र तलाश कर रही है। इस मामले में आबकारी विभाग जांच पड़ताल कर रहा है। उक्त मामले में जब आबकारी विभाग कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ राजीव द्विवेदी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना मुश्किल है जाहिर है कि जो वाहन जप्त किया गया है वह फर्जी नंबर के आधार पर चल रहा है लेकिन चेचिस नंबर और इंजन नंबर के आधार पर अब उसके असली मालिक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। गोर तलब है की राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान में ये कार्यवाही की गई थी। अवैध मदिरा परिवहन की सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शालिनी सिंह आबकारी उपनिरीक्षक बी डी अहिरवार ने आरक्षक सतेज, मुकेश व सुरेश चौंगड़ के साथ टीम खंडवारोड पर घेराबंदी करने पहुची थी और वाहन क्रमांक MP 09 GE 8231 बोलेरो पिकअप को देर रात्रि 3बजे खंडवारोड पर रोकने का इशारा करने पर अचानक वाहन चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी थी। टीम ने वाहन का पीछा किया एवं न्यू रानी बाग कॉलोनी खंडवा रोड के सामने वाहन को घेर लिया, अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन चालक गाड़ी से उतर कर भाग गया।
वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी लेने पर उसमे 100 पेटी देशी मदिरा रखी पाई गई जो 900 लीटर शराब है। आबकारी विभाग ने जब इस वाहन के नंबर के आधार पर से पता किया तो यह वाहन किसी महिला के नाम पर दर्ज मिला।