Highlights

कानपुर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस, 2 की मौत, 26 जख्मी

  • 17 Nov 2023

कानपुर। कानपुर में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे दो लोगों की जान चली गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब लखनऊ से इटावा जा रही यात्रियों से भरी बस एक्सप्रेसवे पर सबली खेड़ा गांव के पास पहुंची। इटावा में एक धार्मिक आयोजन के लिए खानपान सामग्री सहित 40 यात्रियों को लेकर जा रही बस सुबह करीब 4 बजे ट्रक से टकरा गई। टक्कर से बस पलट गई और डिवाइडर से टकरा गई।
आपातकालीन कर्मियों ने तुरंत घायलों को बांगरमऊ के अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से एक मजदूर ने दम तोड़ दिया।  जिसकी पहचान मजदूर मोहित (25 वर्ष) के रूप में हुई। एक अन्य चालक लखनऊ के साही खेड़ा निवासी गंगाप्रसाद के पुत्र लाल बहादुर को भी मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि कुल 26 घायल लोगों को बांगरमऊ अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों में दो की हालत गंभीर है.
साभार लाइव हिन्दुस्तान