पूरे शहर को 11 स्थानों से किया कवर, त्योहार के चलते 5 बुलेट टीम तो 6 जगह बड़े वाहन के साथ टीम मुस्तैद
इंदौर। पांच दिनीदीपोत्सव के दौरान शहर में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम फायर फाइटर वाहनों के साथ मौके पर पहुंचकर आग को काबू करेगी। फायर बिग्रेड एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि शहर को 11 स्थानों पर टीम तैनात कर कवर किया जाएगा। इस स्थानों में राजवाड़ा, बजाज खाना चौक, मल्हारगंज क्षेत्र, मालवा मिल, पलासिया, मांगलिया डिपो, अग्रसेन चौराहा, बड़वाली चौकी, रानीपुरा, विजय नगर, रीगल आदि को शामिल किया गया है।
अग्रसेन चौराहा, बड़वाली चौकी, रानीपुरा, विजय नगर, रीगल बुलेड वाटर मिस्ड बुलेट टीम तैनात रहेगी, जबकि अन्य स्थानों पर बड़े वाहनों क साथ दमकलकर्मी मुस्तैद रहेंगे। एसपी निगवाल ने बताया कि सभी की ड्यूटी तय कर दी गई है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं पर आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू करें।
निगम से तत्काल मिलेगा पानी
आग बुझाने के लिए शहर के दोनों फायर स्टेशन पर पानी से भरी गाडिय़ां अभी से तैयार कर रखी है। वहीं आग बुझाने के दौरान लगने वाले उपकरणों सहित अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं। उधर, नगर निगम से भी संपर्क किया गया है। नगर निगम द्वारा आग बुझाने के लिए तत्काल पानी उपलब्ध कराया जाएगा। एसपी निगवाल के मुताबिक धनतेरस से सभी स्थनों पर टीम तैनात कर दी जाएगी।
इंदौर
आग लगते ही तत्काल पहुंचेगी फायर ब्रिगेड
- 01 Nov 2021