Highlights

उत्तर-प्रदेश

आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्‍स का छापा

  • 13 Sep 2023

रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों के छापे पड़ रहे हैं। बुधवार की सुबह-सुबह यूपी और मध्‍य प्रदेश में आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। कार्रवाई लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, लखनऊ और सीतापुर सहित कई शहरों में छापेमारी चल रही है।  ये छापामारी मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है। लखनऊ के रिवर बैंक इलाके में आजम के ठिकाने पर छापा पड़ा है। छापों में क्‍या मिला है यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं है लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि इनकम टैक्‍स विभाग के पास आजम खान से जुड़े कई इनपुट थे जिनके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान