मशहूर टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ 16 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आमना टीवी वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. आमना को टीवी सीरियल कहीं तो होगा से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में आमना शरीफ ने कशिश बनकर लोगों का दिल जीता था.
2003 में लॉन्च हुए इस शो में आमना शरीफ लीड रोल में थीं. सीरियल में उनकी जोड़ी राजीव खंडेलवाल संग बनी थी. उन दिनों आमना शरीफ के हुस्न का जादू ऐसा चला कि वे रातोंरात स्टार बन गई थीं. आमना कईयों के लिए फैशन आइकन बन गई थीं. शो में आमना के पहने गए आउटफिट या एक्सेसरीज ट्रेंड होने लगते थे. आमना के लुक्स और पहनावे को फैंस कॉपी करते थे.
मनोरंजन
आज आमना शरीफ का जन्मदिन
- 16 Jul 2021