Highlights

इंदौर

आज इंदौर को एक और बड़ी सौगात, सीएनजी प्लांट का लोकार्पण, मुख्यमंत्री, राज्यपाल व अन्य होंगे शामिल

  • 19 Feb 2022

स्वच्छता उद्यमियों से भी संवाद करेंगे प्रधानमंत्री
इंदौर। आज इंदौर को एक और बड़ी सौगात दोपहर में मिलेगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दरअसल देवगुराडिय़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर दक्षिण एशिया के सबसे बड़े बायो प्लांट का 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोर्कापण करेंगे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा व कलेक्टर मनीष सिंह लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग में जुटे हैं। प्रधानमंत्री का संबोधन दोपहर 1 बजे होगा। इसे मौके पर स्वच्छता उद्यमियों से भी वर्चुअल संवाद करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीपसिंह पुरी, आवास एवं पर्यावरण मंत्री कौशल किशोर, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यटन उषा ठाकुर, सभी विधायक, 27 राज्यों के स्वच्छता मिशन के डायरेक्टर्स आदि शामिल होंगे। पीपीपी मॉडल पर स्थापित प्लांट के बारे में सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसके पूर्व दो माह पहले उनकी इस मामले में प्रधानमंत्री से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात हुई थी और उनसे वर्चुअल लोकार्पण के लिए अनुरोध किया था। उन्होंने पूरी जानकारी ली थी। वे इंदौर की स्वच्छता का हमेशा जिक्र करते हैं। इस गरिमामय कार्यक्रम में शहरवासी भी शामिल हो सकेंगे। आमजन और सामाजिक संगठनों से उम्मीद की गई है कि वे भी इस कार्यक्रम में शामिल हो। कार्यक्रम स्थल के अलावा पिपल्याहाना, विजय नगर, शिवाजी वाटिका चौराहा, एमआर-10, राजबाडा, गांधी हॉल सहित अनेक स्थानों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। इसके साथ ही डिवाइडर पर रंग-पुताई की गई है।
रोज 17 से 18 टन सीएनजी गैस का प्रोडक्शन
इस प्लांट में रोज 17 से 18 टन सीएनजी हर दिन प्रोड्यूस होगा, यानी रोजाना 17 से 18 टन सीएनजी गैस का उत्पादन होगा। वहीं 100 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग जैविक खेती के लिए किया जाएगा। गैस बनने का प्रोसेस तीन चरणों में पूरा होगा। सबसे पहले डायजेस्टर, उसके बाद बैलून, फिर कंप्रेस्ड होगा। इसके बाद शुद्ध मिथेन गैस रिफिल सेंटर में पाइप लाइन द्वारा पहुंचेगा।
गैस का उपयोग लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित कॉपोर्रेशन की बसों में इसका जिला प्रशासन उपयोग करेगा। लगभग 400 बसों में सीएनजी गैस का उपयोग किया जाएगा जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग होगी। इस प्लांट से लगभग शहर में 300 से 400 सिटी बसों के संचालन होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गैस प्लांट से सरकार को मार्केट मूल्य से 5 रुपए कम में सीएनजी गैस मिलेगी।